हर दो घंटे में वोटिंग की मिलेगी रियल टाइम जानकारी संवाददाता,पटना बिहार चुनाव में नयी तकनीक का प्रयोग होगा. अब न तो सेक्टर ऑफिसर की भागदौड़ होगी, न देर रात तक इंतजार. एक तरफ वोट पड़े नहीं कि डेटा सीधे सिस्टम में दर्ज हो जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग को लेकर पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है. इसीआइनेट नामक मोबाइल ऐप के जरिये अब हर दो घंटे में मतदान केंद्रों से आंकड़े सीधे सिस्टम में पहुंचेंगे. न फोन, न एसएमएस की जरूरत है. सिर्फ एक टैप और वोटिंग प्रतिशत लाइव हो जायेगा. इस नये सिस्टम की असली परीक्षा होगी बिहार विधानसभा चुनाव से होगा. यहां इसीआइनेट और वीटीआर एप मिलकर फास्ट फास्ट, सटीक और पारदर्शी आंकड़े देंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसको लेकर निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव में मतदान की जानकारी जितनी जल्दी और सही मिलेगी, जनता का भरोसा उतना ही मजबूत होगा. इसी सोच के तहत अब पीठासीन अधिकारी, हर दो घंटे में ऐप में यह दर्ज करेंगे कि कितने वोट पड़े. मतदान खत्म होने के बाद भी पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्र छोड़ने से पहले अंतिम आंकड़े ऐप में दर्ज करेंगे और अगर नेटवर्क नहीं है तो डेटा ऑफलाइन सेव होगा और कनेक्शन मिलते ही खुद-ब-खुद अपलोड हो जायेगा. निर्वाचन नियमों के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान अभिकर्ताओं को 17 सी फॉर्म में वोटिंग का विवरण देना अब भी जरूरी रहेगा. यानी कानूनी प्रक्रिया जस की तस, बस डेटा अब डिजिटल अंदाज में आम जनता तक मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है