10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar SIR: हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते राहुल? कॉन्फ्रेंस पर भड़के शाहनवाज

Bihar SIR: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके आरोपों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. राहुल के आरोपों को चुनाव आयोग ने भी बेबुनियाद बताया है.

Bihar SIR: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने कहा, “मैं आपको, भारत के युवाओं, भारत के लोगों को आज सबूत दिखाने जा रहा हूं जो काला और सफेद, बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को संरक्षण दे रहा है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. मैं आपको वह तरीका भी दिखाने जा रहा हूं जिससे वोट जोड़े और हटाए जा रहे हैं और यह कैसे किया जा रहा है.”

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे बार-बार हाइड्रोजन बम छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन उनका हर दावा फुस्स हो जाता है.

हर बार दावा हो जाता है फुस्स

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि वे हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, लेकिन उनका हर दावा फुस्स हो जाता है. उन्होंने पहले कहा था कि भूकंप आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वे हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि वे हाइड्रोजन बम कब फोड़ेंगे? मुझे लगता है कि उनका कुछ होने वाला नहीं है और हार का ठीकरा खुद पर न लेकर चुनाव आयोग पर थोपना चाहते हैं. इसलिए वे चुनाव आयोग को टारगेट करते हैं और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश करते हैं.”

पूरे देश में एसआईआर होगा लागू

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, “अब पूरे देश में एसआईआर लागू होगा. दो-दो आधार कार्ड वालों के नाम डिलीट किए जाएंगे. इसके अलावा घुसपैठियों के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे. राहुल गांधी इस पर भी संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.”

बिहार के लोग विकास की रफ्तार नहीं थमने देंगे

शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव की बात करते हुए कहा, “बिहार का युवा विकास और सुशासन के साथ है. बिहार के युवाओं ने ठाना है कि राज्य में विकास की जो रफ्तार चल रही है, उसे रुकने देना नहीं है. बिहार का युवा फिर से जंगलराज की वापसी नहीं चाहता है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया

राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया है. आयोग ने साफ-साफ कहा है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाया है वो आधारहीन और गलत है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “वोट कभी ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकता है. चुनाव आयोग ने आलंद में वोट काटने की कोशिश पर खुद एफआईआर दर्ज कराई थी.”

इसे भी पढ़ें: Patna Weather: पटना समेत 31 जिलों में 20 सितंबर तक होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel