16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Bihar: बिना लाइसेंस बिहार में मूर्ति विसर्जन की परमिशन नहीं, लाउडस्पीकर से पड़ोसी हुए परेशान तो आयेगी पुलिस

Durga Puja Bihar: इस बार दुर्गा पूजा को लेकर सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से बेहद कड़े नियम लागू कर दिये गए हैं. बिना लाइसेंस ना तो पूजा पंडाल बनेंगे और ना ही मूर्ति विसर्जन की परमिशन होगी. इसके साथ ही लाउडस्पीकर बजाने से अगर पड़ोसी परेशान हुए तो शिकायत पर पुलिस भी पहुंच सकती है.

Durga Puja Bihar: आज सप्तमी के दिन दुर्गा मां के पट खुल जायेंगे. सड़कों पर भीड़भाड़ भी काफी देखी जायेगी. हालांकि, इस बार पहले ही सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त और कड़े नियम लागू किये गए. किसी तरह की अनहोनी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हो, इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

जगह-जगह देवी-देवताओं के पंडाल सजाए गए हैं और भक्ति-भजन की आवाज गूंज रही है. लेकिन पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि डीजे बजाना प्रतिबंधित है. पंडालों में लाउडस्पीकर की आवाज केवल निर्धारित डेसिबल सीमा तक ही रहेगी और रात 10 बजे के बाद कोई भी लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है. लाउडस्पीकर के शोर से किसी को परेशान किया तो शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इन मामलों में तीन साल तक की जेल हो सकती है.

पड़ोसी की शिकायत पर पहुंचेगी पुलिस

दरअसल, लाउडस्पीकर की तेज आवाज से मरीजों और छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को निर्देश दिये हैं कि वह नियम के अनुसार कार्रवाई करें. अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने बताया कि यदि किसी पंडाल या कार्यक्रम से लाउडस्पीकर की आवाज पड़ोसी के घर तक जाती है और शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी.

बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस

बिहार में दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है. इस बार विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इसके मद्देनजर दुर्गा पूजा समेत आने वाले सभी पर्व-त्योहारों में चौकसी चाक-चौबंद कर दी गई है. दुर्गा पूजा में बिना लाइसेंस के कोई भी मूर्ति विसर्जन नहीं होगी. किसी तरह का जुलूस भी बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जायेगा.

इस साल 16 हजार प्रतिमाएं हो रही स्थापित

इसके साथ ही सभी जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गयी है. सभी पूजा-पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. बिहार में पिछले कुछ साल से औसतन 15 से 16 हजार प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. इस साल करीब 16 हजार प्रतिमाएं स्थापित की गई.

Also Read: Patna Traffic Route: आज से 3 अक्टूबर तक पटना में इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, फटाफट जानिए नया रास्ता

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel