20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के ऐतवारपुर में राम मंदिर की झलक तो डाकबंगला में बृहदीश्वर मंदिर की थीम, राजधानी के इन इलाकों में दिखेगा खास पंडाल 

Durga Puja 2025: पटना में इस बार दुर्गा पूजा के लिए भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐतवारपुर में राम मंदिर की शैली पर पंडाल तैयार किया जा रहा है, जबकि डाकबंगला में 250 भगवान की मूर्तियों के साथ भव्य पंडाल सजाया जाएगा, जो भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

Durga Puja 2025: पटना में दुर्गा पूजा को लेकर इस बार तैयारियां और भी भव्य दिखाई दे रही हैं. ऐतवारपुर में राम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. इसे बनाने में एक ही गांव के 80 मुस्लिम कारीगर जुटे हुए हैं. पंडाल की ऊंचाई 115 फीट है और इसे 15,000 वर्ग फीट क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 10 हजार से अधिक बांस का उपयोग किया गया है. पंडाल तक जाने वाला मार्ग रामपथ की तरह लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिसमें श्रीराम, माता सीता और हनुमान की झलक दिखाई जाएगी.

डाकबंगला पंडाल में बृहदीश्वर मंदिर की थीम

डाकबंगला चौराहा में इस साल तंजौर के बृहदीश्वर मंदिर की शैली पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 56 फीट होगी. पंडाल में 250 भगवान की अलग-अलग मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. चार भव्य LED द्वार भी लगाए गए हैं, जिनमें चार धाम, जगन्नाथ पूरी मंदिर और चाइना टेंपल को दर्शाया गया है.

लाइटिंग और बच्चों के लिए आकर्षण

सड़क किनारे विशेष लाइटिंग से सजावट की गई है. बच्चों के लिए खरगोश और कछुआ की रेस, कौआ, लोमड़ी और भालू की गतिविधियों को रोशनी के माध्यम से दिखाया गया है. इससे पंडाल देखने आए लोग और भी आनंदित होंगे.

कदमकुआं और अन्य पंडाल

कदमकुआं चूड़ी मार्केट में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की शैली पर 60 फीट ऊंचा पंडाल तैयार किया जा रहा है. इसके निर्माण में पश्चिम बंगाल के 15 कलाकार लगे हुए हैं. आसपास की सड़कें 1 किलोमीटर तक LED और मेटल लाइट से सजाई जाएंगी.

Also Read: महागठबंधन जल्द करेगा सीटों का ऐलान, RJD नेता का दावा तेजस्वी यादव ही संभालेंगे कमान

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel