27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Double Decker Flyover: PMCH 40 तो दरभंगा हाउस 49, आज से पाया नंबर बन जायेगा अशोक राजपथ का लैंडमार्क

Double Decker Flyover: अगर आप पटना के गांधी मैदान से अशोक रथ पर आते जाते हैं, तो अब सफर करने से पहले डबल डेकर ओवर ब्रिज के पाया नंबर को जान लीजिए नहीं तो आपको परेशानी होगी.

Double Decker Flyover: पटना. अशोक राजपथ पर दो तल्ला ऑवर ब्रिज के लोकार्पण से जहां यातायात की व्यवस्था सुगम होगी, वहीं अशोक राजपथ पर स्थित संस्थानों का लैंड मार्क भी बदल जायेगा. बिहार के पहले डबल-डेकर पुल के खंभे अब संस्थानों के पॉपुलर एड्रेस में शामिल होंगे. पाया नंबर से महत्वपूर्ण स्थान की पहचान होगी. अगर आप पटना के गांधी मैदान से अशोक रथ पर आते जाते हैं, तो अब सफर करने से पहले डबल डेकर ओवर ब्रिज के पाया नंबर को जान लीजिए नहीं तो आपको परेशानी होगी.

अब पोल नंबर आधारित होगा नया पता

अब किसी को अगर बीएन कॉलेज जाने के लिए पता बताना हो तो आपको पाया नंबर तीन को याद रखना होगा है. सेंट जोसेफ स्कूल पाया नंबर 11, पटना व्यवहार न्यायालय पाया नंबर 17, सब्जी बाग पाया नंबर 19, बांकीपुर प्रधान डाकघर पाया नंबर 20, पटना डेंटल कॉलेज पाया नंबर 21, पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट पाया नंबर 24, अंजुमन इस्लामिया हाल पाया नंबर 27, मखनिया कुआं पाया नंबर 39, PMCH का वर्तमान एंट्री गेट पाया नंबर 40, खुदा बख्श लाइब्रेरी पाया नंबर 45, राजकीय उर्दू पुस्तकालय पाया नंबर 46, कालीघाट दरभंगा हाउस पाया नंबर 49, पटना कॉलेज पाया नंबर 55, पटना विश्वविद्यालय पाया नंबर 58, कृष्ण घाट पाया नंबर 64 है.

सर्विस रोड का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा

इससे पहले अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निरीक्षण किया. उन्होंने साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक बने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को देखा. मंत्री ने बताया कि पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक (टियर-1) तथा कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) तथा पटना सायंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक (टियर-2) का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही उपलब्ध भूमि पर सर्विस रोड का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य भी पूर्णकर लिया गया है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel