आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में सुखाड़ पूर्व तैयारियों का दिया प्रस्तुतीकरण संवाददाता,पटना मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी जिलों को भीषण गर्मी, लू और संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा अपने स्तर से करने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शुक्रवार को राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति में की जानेवाली कार्रवाई के साथ संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी की जानकारी मुख्य सचिव को दी. आपदा विभाग की सुखाड़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के क्रम सभी विभागों और क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. सभी जिला के जिलाधिकारियों को भी अपने स्तर से समीक्षा कर तैयारी का आकलन करने को कहा गया. राज्य में गुरुवार को तेज वर्षा, आंधी-तूफान और वज्रपात के कारण हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी डीएम को आज ही अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा राज्य अग्निशमन निदेशालय के महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग के साथ ही निदेशक बिहार मौसम सेवा केंद्र बैठक में उपस्थित थे. सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है