संवाददाता, पटना कुम्हरार स्थित अंतरज्योति बालिका विद्यालय में शनिवार को सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा बच्चों के बीच में स्वेटर वितरण किया गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक गणेश कुमार, मीडिया प्रभारी शत्रुध्न प्रसाद, रीना सिन्हा, शशि वर्ता, चंद्रशेखर प्रसाद, सावन कुमार आदि उपस्थित थे. संजय कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा ठंड के मौसम में स्कूलों के छात्रों के बीच में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है. इसी के तहत नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

