26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

नीट यूजी के कटऑफ पर पड़ेगा कठिन प्रश्नपत्र का असर

नीट यूजी 2025 का प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन माना जा रहा है, जिसके चलते इस बार कटऑफ स्कोर में गिरावट आ सकती है.

-पिछली बार की तुलना में परफेक्ट स्कोर वालों की संख्या होगी कम संवाददाता, पटना नीट यूजी 2025 का प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन माना जा रहा है, जिसके चलते इस बार कटऑफ स्कोर में गिरावट आ सकती है. परीक्षा रविवार चार मई को देशभर में आयोजित की गयी, जिसमें 22.8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि पेपर का स्तर पिछले सालों की तुलना में अधिक कठिन था. खासतौर पर फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुए. इस कारण इस बार 720 में 720 स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या घट सकती है. पिछली बार 720 में से 720 अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 67 थी, बाद में ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद 61 स्टूडेंट्स को 720 में 720 प्राप्त हुए. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी कम रही. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह ने कहा कि 720 में 720 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम होने की उम्मीद है. इससे कटऑफ अंक पर भी असर पड़ेगा. सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कटऑफ पिछले साल के मुकाबले 30 से 35 अंक कम रहने का अनुमान है. रंजय सिंह ने कहा कि 2024 में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कटऑफ जनरल कैटेगरी में पहले राउंड में 720 में से 660 नंबर तक लाने वालों को एडमिशन मिला था. दूसरे राउंड में 655 और तीसरे राउंड में 652 के आसपास किसी-न-किसी स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिला था. लेकिन इस बर प्रश्न कठिन होने के कारण 620 से 630 तक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने की उम्मीद है. नीट यूजी का रिजल्ट 13 जून को जारी होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel