संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. हालात यह है कि राज्य में राजनीतिक हस्तियों के परिजनों की हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कटाक्ष किया कि क्या 2005 से पहले ऐसा कभी हुआ था कि किसी मंत्री का पर्स या बैग गायब हो गया हो? कुल मिला कर राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. तेजस्वी यादव ने यह बातें शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं. इसके अलावा उन्होंने कई सवालों के उत्तर दिये. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीते रोज बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में हुई 50 से अधिक दुखद मौतों से मर्माहत हूं. सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. बिहार सरकार से मांग है कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है