संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज, सेहत केंद्र, एनएसएस इकाई और बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस अस्पताल पटना के संयुक्त सहयोग में नेशनल पेरियोडोंटिस्ट डे के अवसर पर दंत जांच के शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पेरियोडोंटोलॉजी और प्लांट की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनिंदिता बनर्जी मुख्य अतिथि रहीं. जिन्होंने ओरल हेल्थ के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया. साथ ही उनकी टीम से आये डॉ मनीष मलिक, डॉ तोशी, डॉ सास्वती पॉल, डॉ सुपर्णा, डॉ ज्ञान व अन्य जूनियर डाॅक्टर उपस्थित थे, जिनकी देखरेख में छात्राओं के दांतों का चेकअप हुआ. साथ ही सभी को मुफ्त सैंपल भी वितरित किया गया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने इस तरह के कार्यक्रम और छात्राओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए लगातार समय-समय पर कैंप लगाने की बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है