25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की हत्या के केस में गवाही देने पर जान मारने की धमकी

भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकाबां गांव निवासी दिनेश सिंह को बेटे की हत्या के केस में पैरवी करने पर कुख्यात रघुनाथ सिंह और उसके गुर्गों ने जान मारने की धमकी दी है.

प्रतिनिधि, बाढ़ भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकाबां गांव निवासी दिनेश सिंह को बेटे की हत्या के केस में पैरवी करने पर कुख्यात रघुनाथ सिंह और उसके गुर्गों ने जान मारने की धमकी दी है. पीड़ित के घर पर अपराधियों ने पहुंच कर उत्पात मचाते हुए फरमान सुनाया. रघुनाथ सिंह फिलहाल जेल में है. पुलिस ने इस संबंध में रघुनाथ सिंह पर धमकाने का केस दर्ज कर लिया है. रघुनाथ सिंह पीड़ित के ही गांव का निवासी है जिस पर 20 संगीन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इस संबंध में दिनेश सिंह का कहना है कि वह भदौर थाना कांड संख्या 40/ 2014 में सूचक है जिसकी सुनवाई बाढ़ सिविल कोर्ट में चल रही है. इसमें रघुनाथ सिंह आरोपी है. 24 फरवरी को जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी हथियार के साथ आ धमके और हमला कर दिया . अपराधियों ने कहा कि हमारे बॉस रघुनाथ के खिलाफ चल रहे केस को उठा लो नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. पीड़ित का कहना है कि अपराधी रघुनाथ सिंह एवं उसके अन्य सहयोगियों ने उसके पुत्र संतोष सिंह की निर्मम हत्या 30 जुलाई 2014 को कर दी थी . इस केस का ट्रायल बाढ़ कोर्ट में चल रहा है . इसमें जब पेशी के लिए जेल से रघुनाथ सिंह पहुंचा तो उसे देखकर रघुनाथ सिंह ने न्यायालय परिसर में ही जान मारने की धमकी दी . गवाहों को गवाही नहीं देने का निर्देश दिया. जिससे गवाह भयभीत हो गये. वहीं दूसरी तरफ अन्य गवाहों को भी अपने शूटरों से रघुनाथ सिंह धमकी दिला रहा है. परिवार पर हमले की जतायी आशंका पीड़ित को इस बात की आशंका है कि रघुनाथ सिंह साजिश रच कर उसके परिवार पर हमला कर सकता है. इस संबंध में कोर्ट में भी पीड़ित ने अर्जी दी थी. भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रघुनाथ सिंह पर करीब 20 केस दर्ज हैं जिसमें हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास,जेल से हत्या की साजिश रचना जैसे आरोप है. रघुनाथ पर भदौर, बेलछी, शेखपुरा, हरनौत, वारसलीगंज ,पाटलिपुत्रा आदि थानों में केस दर्ज हैं. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें