संवाददाता, पटना राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता मनीष पासवान ने समर्थकों सहित रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ले ली. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने उन्हें सदस्यता दिलायी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि मनीष पासवान युवा हैं और लगातार दलित अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहें हैं. उनके आने से पार्टी का वंचित समाज में जनाधार बढ़ेगा. उनके सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि दलित हितों की रक्षा के लिए राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनके संघर्षों का ही परिणाम है कि दलित समाज के युवा कांग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं. मिलन समारोह में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, प्रो रतन लाल, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण सिंह कुशवाहा, मंजीत आनंद साहू, शकीलुर रहमान व ब्रजेश प्रसाद मुनन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है