देवीस्थान की दीवार गिरी
दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से गुजरने वाली 10 नंबर नहर में अचानक अधिक पानी आ जाने से अमरपुरा व बड़की खड़मा गांव के पास तटबंध टूट गया. इससे दोनों गांवों के सैकड़ो बीघे में लगी फसल डूब गयी. वहीं अमरपुरा गांव स्थित देवी मंदिर की दीवार धराशायी हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के अमरपुरा व बड़की खड़मा गांव के पास सोन नदी से 10 नंबर नहर में अचानक अधिक पानी आ जाने से तटबंध टूटते ही गांव की गलियों में पानी बहने लगा. अमरपुरा स्थित देवी मंदिर में पानी घुस गया. वहीं मंदिर की चहारदीवारी धराशायी हो गयी. बड़की खड़मा गांव की गलियां जलमग्न हो गयीं. खेतों व खलिहानों में भी नहर का पानी घुस आया. इससे मसूर, चना, मटर व गेंहू लगी खेतों में नहर का पानी फैलने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तटबंध टूटने की सूचना पर पहुंचे नहर विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने तटबंध बंधवाया व पानी को रोका. इस तरह हुए नुकसान के बाद दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच विभाग के खिलाफ नाराजगी है. किसानों का कहना था कि जब खेतों में धान की फसल लगाते हैं तो नहर में पानी दिखाई नहीं देती है. वहीं आज अचानक इस तरह नहर में काफी पानी छोड़ कर तबाह कर दिया गया. पानी छोड़ने के पहले कर्मचारियों द्वारा नहरों की स्थिति का निरीक्षण नहीं कराया गया. किसानों ने मुआवजे की मांग सरकार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है