पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम बाइपास थाना के बेगमपुर चैनपुरा निवासी 50 वर्षीय जमीन कारोबारी विपुल महतो को गोली मार जख्मी कर दिया है. घटना बाइपास थाना के महादेव स्थान मरचा मरची रोड में घटी है. जख्मी युवक को पुलिस ने निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस का कहना है कि गोली किस वजह से और क्यों मारी गयी, गोली मारने वाला कौन था. यह जख्मी के बयान के बाद ही स्पष्ट होगा. पुलिस घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताबड़तोड़ गोली चलने की वजह से वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. चैनपुरा निवासी परिजनों और साथ रहे लोगों ने बताया कि विपुल महतो घर से बुलेट बाइक लेकर मरचा मरची की ओर जाने के लिए निकला था. वो एनएच महादेव स्थान पार कर जैसे ही मरचा मरची जाने वाले मार्ग में बढ़ा. इसी दौरान पुराने बाइपास थाना के समीप पहुंचने पर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना साधते हुए गोली मारी. विपुल को एक गोली पेट के समीप लगी और आर-पार हो गयी. जांघ में भी गहरा जख्म है. गोली लगने के बाद भी जख्मी विपुल तेजी से जान बचाने के लिए बुलेट लेकर भागने लगा और बाइपास थाना के समीप पहुंच गया. यहां पर भी पुलिस से खौफ को नजर अंदाज कर बदमाशों ने विपुल को टारगेट कर जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की. गोली बुलेट की टंकी में जा लगी. जिससे टंकी में छेद हो गया. इसी बीच बदमाश मरची रोड की तरफ बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था. गोली लगने से जख्मी विपुल महतो खून से लथपथ हो कर जान बचाने को थाना के अंदर आने की चेष्टा की. इसी बीच गेट के पास ही वह अचेत होकर गिर गया. थाना में तैनात पुलिसकर्मी पदाधिकी और मुंशी गोली की आवाज और जख्मी को थाना के पास देख सकते में आ गये. थाने के मुंशी अहमद खां का कहना है, कि दो गोली मारी गयी है. इसमें पहली गोली महादेव स्थान मोड़ के पास जबकि दूसरी गोली थाना के समीप चली है, जो बुलेट की टंकी में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है