25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

covid-19: बक्सर में 12 नये मामले, बिहार का तीसरा बड़ा हॉटस्पॉट बना नया भोजपुर, छह माह से लेकर वृद्ध तक चपेट में, कुल संख्या 378 हुई

पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या हो गयी है. बुधवार को 12 नये मामले सामने आये. सभी नये कोरोना पॉजिटिव बक्सर जिले के नया भोजपुर के हैं. संक्रमितों में छह माह से लेकर 65 साल के वृद्ध शामिल हैं. इनमें सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमितों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि बिहार में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या हो गयी है. बुधवार को 12 नये मामले सामने आये. सभी नये कोरोना पॉजिटिव बक्सर जिले के नया भोजपुर के हैं. संक्रमितों में छह माह से लेकर 65 साल के वृद्ध शामिल हैं. इनमें सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमितों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: लालू यादव और उनके बेटे-बेटी ने इरफान खान को किया याद, तस्वीरें साझा कर जतायी संवेदना, आरजेडी प्रमुख ने कहा…


Also Read: राशन कार्ड और राशन वितरण में धांधली के विरोध में एक मई को सुबह 10 से 12 करें सांकेतिक उपवास : तेजस्वी

इससे पहले मंगलवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये थे. नये मामलों को मिला कर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 366 हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, गोपालगंज में छह, कैमूर में चार, जहानाबाद में तीन, मुंगेर दो तथा बांका, अररिया, शेखपुरा, बक्सर एवं सीतामढ़ी जिले में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को प्रकाश में आया था. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले से छह पुरुष, कैमूर से तीन पुरुष और एक महिला, जहानाबाद से तीन पुरुष, मुंगेर से दो पुरुष, बांका में एक महिला, अररिया में एक पुरुष, शेखपुरा से एक पुरुष, बक्सर से एक पुरुष तथा सीतामढ़ी से एक पुरुष में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Also Read: लालू यादव को कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं : रिम्स, तेजस्वी बोले- मेरे पिता की हालत चिंताजनक, दर्द और तनाव से हम गुजर रहे

मालूम हो कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 28 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं.

Also Read: AES प्रभावित इलाकों में बच्चों को मिलेगा दूध, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिये निर्देश

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 92, पटना में 39, नालंदा में 35, रोहतास में 32, सिवान में 30, बक्सर में 38, गोपालगंज में 18, कैमूर में 17, बेगुसराय एवं भोजपुर में नौ-नौ, औरंगाबाद में सात, गया में छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधुबनी में पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं सारण एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका में तीन, वैशाली में दो तथा मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, अररिया, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें