Corona in Bihar: पटना. पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोविड के करीब से ज्यादा सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, राजधानी पटना में भी रविवार को दो कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले हैं. दोनों मरीज़ों का इलाज फिलहाल बेली रोड स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सिविल सर्जन कार्यालय को जानकारी दे दी गई है.
आज देखी जायेगी रिपोर्ट
इधर, सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मरीज़ों की कोविड रिपोर्ट देखने के बाद पुष्टि की जाएगी. वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चार दिन पहले ओपीडी में दो मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, सांस में परेशानी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. दोनों के ऑक्सीजन स्तर में काफी कमी थी. इस कारण उनका कोरोना जांच कराया गया. उसमें दोनों पॉजिटिव आए.
एक साल बाद लौटा कोरोना
बताया जाता है कि एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा ओपीडी स्तर पर ही ठीक हो गया. अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि सर्दी खांसी और सांस में परेशानी तथा गढ़ नहीं लगने की शिकायत लेकर तीन-चार मरीज भी पहुंचे थे. उन्हें कोरोना जांच की सलाह दी गई थी, लेकिन वे लोग जांच नहीं कराए. जानकारों के अनुसार पटना में करीब एक साल बाद कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन