Congress President Bihar Visit: पलायन रोको नौकरी दो यात्रा को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बक्सर और पटना में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी का प्रचार और तेज होगा. राहुल गांधी और सचिन पायलट के बाद मल्लिकार्जुन खरगे बिहार आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान खरगे पटना और बक्सर में रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही बापू सभागार में आयोजित पसमांदा और एससी-एसटी सम्मेलन में शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं से मिलकर लेंगे फीडबैक
मल्लिकार्जुन खरगे इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलकर फीडबैक लेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन और 11 अप्रैल को सचिन पायलट कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में भाग लेने आये थे.
प्रभारी ने की बैठक, दिए अहम निर्देश
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के मेंबर के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बैठक की. बैठक में अल्लावरू ने हर घर कांग्रेस का झंडा, सोशल मीडिया , संविधान की चर्चा, लीगल विज्ञापन जैसे कार्यक्रम पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए लीगल टीम के सदस्यों को निर्देश दिया.उन्होंने संगठन विस्तार करने की बात कही.
युवा कांग्रेस लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश भदोडिया ने कहा कि आगामी दो माह में बिहार के सभी जिला में लीगल सेल संगठन का विस्तार होगा. चुनाव से संबंधित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए लीगल सेल वार रूम की व्यवस्था की जायेगी.
विधान मंडल कांग्रेस दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान ने कहा कि समाज में फैली कुरीति को दूर करने के लिए वकीलों की अहम भूमिका हमेशा रही है. प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता मुदस्सीर शम्स ने कहा कि लीगल सेल गांव-गांव तक पहुंचकर गरीब लोगों को मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
इसे भी पढ़ें: बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट