7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: अचानक जदयू दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, उमेश कुशवाहा संग कार्यालय का लिया जायजा

CM Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार सोमवार को अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने संगठनात्मक स्थिति का जायजा लिया और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व अन्य नेताओं से मुलाकात की. निरीक्षण के दौरान पार्टी कार्यालय की व्यवस्था और गतिविधियों की जानकारी ली गई.

CM Nitish Kumar: पटना में सोमवार सुबह एक राजनीतिक हलचल तब देखने को मिली जब CM नीतीश कुमार बिना किसी पूर्व घोषणा के जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया.

संगठनात्मक गतिविधियों पर ली जानकारी

जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया. उनके साथ बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का दौरा करते हुए पार्टी संगठन की वर्तमान गतिविधियों और संचालन की जानकारी ली.

कार्यालय की व्यवस्था देख हुए संतुष्ट

मुख्यमंत्री ने दफ्तर की व्यवस्थाओं, फाइलिंग सिस्टम और कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी चर्चा की. दौरा संक्षिप्त था लेकिन संदेश स्पष्ट संगठनिक मजबूती पर CM की पैनी नजर बनी हुई है.

Also Read: समस्तीपुर में शादी की रात मातम में बदली! बारातियों की स्कॉर्पियो पोल से टकराई, दो की मौत

आगामी चुनावों के मद्देनजर सक्रियता

नीतीश कुमार का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब राज्य में राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे 2025 के विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री का अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचना इस बात का संकेत है कि जदयू शीर्ष नेतृत्व अब ग्राउंड नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने में जुट गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel