Nishant Kumar News: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री होने की चर्चा खूब हो रही है. जदयू के नेताओं का स्पष्ट मानना है कि निशांत बहुत जल्द राजनीति में आएंगे और पार्टी को अपने नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे. होली के खत्म होते ही रविवार को जदयू के समर्थकों की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, “बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद.’

होली के मौके पर बड़े-बड़े नेताओं से की थी मुलाकात
पटना में होली के मौके पर एक अन्ने मार्ग सीएम आवास में निशांत ने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. संजय झा और विजय चौधरी के कंधे पर वो हाथ रखे नजर आये थे. यह पहला मौका था जब होली के दिन निशांत खुलकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ होली खेले. अब पटना में लगा यह पोस्टर उन कयासों पर मुहर लगाती नजर आ रही है, जिसमें निशांत की राजनीति में एंट्री की चर्चा हो रही थी.

निशांत की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले थे विजय कुमार चौधरी
बिहार कैबिनेट में मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के शामिल होने पर कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं, तो वह वहां रहते ही हैं. पहले भी वह लोगों से मिलते रहे हैं. उनके राजनीति में आने या नहीं आने का फैसला नीतीश कुमार को लेना है, पार्टी उनकी है. इसमें कोई बहुत बड़ी राजनीति की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस पार्टी को खड़ा किया है, राजनीतिक भविष्य भी वे ही लिखेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध