21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवा हो जाएं तैयार, आने वाली है बंपर बहाली, नौकरी देने के मिशन मोड में सीएम नीतीश

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. 2020-25 में 50 लाख युवाओं को अवसर दिए गए और 2025-30 में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है.

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है. सात निश्चय-2 के तहत 2020 से 2025 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार का अवसर दिया गया है. अगले 5 वर्षों (2025-30) के लिए सरकार ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान करने का बड़ा लक्ष्य तय किया है.

क्या बोले सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने पोस्ट में आगे कहा, “नई सरकार बनने के बाद से ही रोजगार सृजन और सरकारी नियुक्तियों को गति देने के लिए तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है. रिक्त पदों को तेजी से भरने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सभी प्रशासनिक विभागों, प्रमंडलीय आयुक्तों, पुलिस मुख्यालय और डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे 31 दिसंबर 2025 तक सभी रिक्तियों से संबंधित जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करा दें. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग जांच कर उन्हें संबंधित नियुक्ति आयोगों को भेजेगा.

विज्ञापन से परिणाम और प्रक्रिया के बीच नहीं लगे अधिक समय

सीएम ने आगे कहा कि सभी नियुक्ति आयोगों और चयन एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जनवरी 2026 में पूरे वर्ष की भर्ती प्रक्रिया का कैलेंडर जारी करें, जिसमें विज्ञापन जारी करने की तिथि, परीक्षा की संभावित अवधि और अंतिम परिणाम घोषित करने की समयसीमा स्पष्ट रूप से दर्ज हो. किसी भी परिस्थिति में विज्ञापन से परिणाम तक की पूरी प्रक्रिया एक वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

युवाओं के लिए सरकार कर रही प्रयास

सीएम नीतीश ने आगे बताया कि भर्ती परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया है. किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी और उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दंडित कराया जाएगा. इसके अलावा, ऑनलाइन CBT परीक्षा के लिए बिहार में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षाएं समय पर और सुचारू रूप से आयोजित हो सकें.

सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है. अधिक से अधिक रोजगार देने, सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने और बिहार के युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे के लिए मौसम सेवा केंद्र ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel