21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: बिहार की इस नदी पर बनेगा नया आरसीसी पुल, नीतीश कैबिनेट ने 154 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

CM Nitish Gift: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मधुबनी जिले के झंझारपुर और अंधराठाढ़ी के बीच कमला बलान नदी पर पुल निर्माण को 154 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इस पुल से आवागमन और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी.

CM Nitish Gift: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 8 जुलाई को आयोजित बिहार कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास से जुड़े 43 एजेंडों को मंजूरी दी गई. इन प्रस्तावों में मधुबनी जिले के झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात शामिल रही कमला बलान नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल और पहुंच पथ निर्माण की स्वीकृति.

राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा झंझारपुर प्रखंड के खैरा घाट (पश्चिमी तटबंध) और अंधराठाढ़ी प्रखंड के भदुआर घाट (पूर्वी तटबंध) के बीच पुल निर्माण के लिए 15412.53 लाख यानी 154.12 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

39×24 मीटर लंबा होगा पुल, तीन साल में होगा निर्माण कार्य पूरा

परियोजना के अंतर्गत नदी पर 39 स्पैन और 24 मीटर चौड़ा आरसीसी पुल बनेगा. साथ ही दोनों ओर संपर्क मार्ग भी विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 20 करोड़ रूपए भूमि-अर्जन और यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च करने की भी स्वीकृति दी है. योजना को तीन वर्षों में पूरा किया जाना है.

स्थानीय व्यापार और आवाजाही को मिलेगा बड़ा लाभ

इस पुल के निर्माण से झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंड के बीच सीधा और निर्बाध संपर्क स्थापित हो सकेगा. फिलहाल लोगों को या तो लंबा घुमाव लेना पड़ता है या बारिश के मौसम में संपर्क पूरी तरह टूट जाता है. नये पुल से न केवल आम जनता की आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी गति आएगी. यह क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास का नया आधार बनेगा.

मंत्री नीतीश मिश्रा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

राज्य के उद्योग मंत्री एवं झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने इस मंजूरी पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि यह पुल झंझारपुरवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया और अब उसका समाधान हो गया. उन्होंने मुख्यमंत्री और पूरी राज्य मंत्रिपरिषद के प्रति हृदय से आभार जताया.

Also Read: गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब दानापुर के जमीन कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता, नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel