CM Nitish Gift: 24 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा दिन कैमूर और रोहतास की धरती पर विकास योजनाओं और राजनीतिक संदेशों से भरा रहेगा. चैनपुर से लेकर भभुआ और सासाराम तक, उनका दौरा योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास, संवाद और स्थलीय निरीक्षण से सजा रहेगा.
खास बात यह है कि इस दौरान वह उस मेडिकल कॉलेज की जमीन भी देखेंगे, जिसकी घोषणा उन्होंने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी.
चैनपुर से भभुआ तक विकास का खाका
सीएम नीतीश कुमार का दिन सुबह पटना आवास से हवाई अड्डा प्रस्थान के साथ शुरू होगा. चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी तकिया मौजा मदुरना पंचायत स्थित हेलिपैड पर उतरने के बाद वे सीधे मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उनका काफिला सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, भभुआ पहुंचेगा, जहां योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं।
यही पर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और अन्य लाभार्थी से संवाद करेंगे और फिर 1000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
गंगाजल उद्भव योजना बनी आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री के इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 528 करोड़ की लागत से बनने वाली जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना है. इस योजना के जरिए उत्तर प्रदेश में गंगा के पानी को कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लाया जाएगा. योजना पूरी होने के बाद हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई गंगा जल से संभव हो सकेगी. इसे रामगढ़ के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है.
इसके अलावा 154 करोड़ की सोन-कोहिरा लिंक सिंचाई योजना, 56 करोड़ की अकबरपुर-अधौरा सड़क परियोजना, 37 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 14 करोड़ की लागत से अधौरा में डिग्री कॉलेज और 11 करोड़ की मोहनिया-डड़वां बायपास जैसी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा.
भभुआ का सबसे बड़ा पंडाल और जनसंवाद
सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जगजीवन स्टेडियम जाएंगे. यहां अब तक का सबसे बड़ा पंडाल लगाया गया है, जिसमें लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों से लेकर पंखे और कूलर तक की व्यवस्था की गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
यही पर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में जनता और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं का ब्यौरा देंगे. यह कार्यक्रम प्रशासन की तैयारियों और भीड़ जुटाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

सासाराम में भी भरेंगे विकास का रंग
भभुआ से मुख्यमंत्री का काफिला हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतास जिले में सासाराम पहुंचेगा. यहां वह करूप स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे और बेदा नहर स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. यहां भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा.
इसके बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और लाभुकों से बातचीत होगी. दौरे का आखिरी पड़ाव सासाराम नगर स्थित आउटडोर स्टेडियम, फजलगंज होगा, जहां मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
चुनावी संदेश से जुड़ी तैयारियां
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल विकास योजनाओं तक सीमित नहीं है. इसे राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है. फरवरी में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को अब धरातल पर उतारकर नीतीश कुमार यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी सरकार घोषणाओं को सिर्फ कागज पर नहीं छोड़ती.
जगजीवन स्टेडियम और फजलगंज स्टेडियम में होने वाले संवाद कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. प्रशासन ने भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शहर के रास्तों को दुल्हन की तरह सजाया गया है और बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है.
ऐतिहासिक संदर्भ और राजनीतिक महत्व
कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करके मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिया है कि इन इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. गंगाजल सिंचाई योजना जैसे प्रोजेक्ट सिर्फ किसानों के लिए राहत नहीं, बल्कि राजनीतिक तौर पर भी मजबूत संदेश हैं.
चुनावी मौसम से पहले इस तरह का कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने का अवसर भी है. नीतीश कुमार इस मंच का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने और विपक्ष को संदेश देने के लिए कर रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सबसे पहले
सीएम का हेलीकॉप्टर सबसे पहले चैनपुर प्रखंड के बड़ी तकिया मौजा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां वे कृषि विभाग की उस जमीन का निरीक्षण करेंगे, जहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसके बाद कॉलेज के शिलान्यास की औपचारिक शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज का कार्यक्रम
सुबह 9:40 बजे मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे से प्रस्थान किया और बेगूसराय पहुंचेगे.
10:35 बजे उन्होंने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत बड़ी हेसला पंचायत में सभा करेंगे
10:40 बजे मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज, मटिहानी में सभा को संबोधित करेंगे
11:05 बजे उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाएगा.
11:15 बजे मटिहानी के जनगणना स्टेडियम में सभा होगी.
12:05 बजे मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर और साहेबपुर कमाल प्रखंडों का दौरा किया और कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
12:35 बजे वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पहुंचेगे.
1:00 बजे मुख्यमंत्री ने सारनाथ नगर स्थित कार्यक्रम में भाग लेगे.
1:45 बजे पीएचएम कॉलेज, सारनाथ में सभा संबोधित करेंगे.
2:25 बजे वह पटना वापस लौटेगे.
Also Read: Bihar Politics: कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, पटना में 84 साल बाद CWC की बैठक

