17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: बिहार युवा आयोग को मिली कैबिनेट की मंजूरी, चिराग पासवान ने CM नीतीश का जताया आभार

Chirag Paswan: CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी गई. इस फैसले का केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्वागत किया और कहा कि यह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन की दिशा में एक मजबूत कदम है.

Chirag Paswan: बिहार में नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. इस फैसले को लेकर LJPR के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने इसे राज्य के युवाओं के लिए सशक्तिकरण और भविष्य निर्माण की दिशा में एक ठोस पहल बताया.

बिहार के युवाओं को मिलेगा आयोग से सीधा लाभ

सरकार द्वारा गठित होने वाला यह आयोग राज्य के युवाओं को रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में योजनाबद्ध सहयोग उपलब्ध कराएगा. आयोग की संरचना में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है. यह आयोग न केवल स्थानीय युवाओं को निजी नौकरियों में प्राथमिकता दिलाने की निगरानी करेगा, बल्कि राज्य से बाहर पढ़ने और काम करने वाले युवाओं के अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित करेगा.

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन का हिस्सा बताया चिराग ने

चिराग पासवान ने कहा, ‘बिहार युवा आयोग का गठन मेरे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. आज नीतीश सरकार ने इसे धरातल पर उतारने की पहल की है, यह स्वागतयोग्य और दूरदर्शी निर्णय है.’
उन्होंने कहा कि यह आयोग बिहार के युवाओं को सिर्फ रोजगार से नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, सम्मान और सुरक्षित भविष्य की राह पर आगे बढ़ाएगा.

LJPR ने फैसले को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस आयोग के माध्यम से अब बिहार का युवा खुद को सुनने वाला एक संस्थान और मंच पा सकेगा, जहां उसकी जरूरतों, समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब दानापुर के जमीन कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता, नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel