6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व कारोबारियों में झड़प

patna news: बिहटा. शनिवार देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के पीतल नगरी परेव में व्यवसायिक विवाद को लेकर पुलिस और स्थानीय पीतल कारोबारियों के बीच झड़प हो गयी.

बिहटा. शनिवार देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के पीतल नगरी परेव में व्यवसायिक विवाद को लेकर पुलिस और स्थानीय पीतल कारोबारियों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान गोलीबारी और लाठीचार्ज की भी खबरें सामने आयी. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुी. बताया जाता है कि झड़प की खबर फैलते ही लोग सड़क पर उतर आये और तीन बाइक सवार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस को भी विरोध झेलना पड़ा. शनिवार को थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान परेव के समीप स्क्रैप से लदा एक पिकअप पुलिस द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर पिकअप को पकड़ा तो पुलिस और चालक के बीच कहासुनी हुई, जिससे स्थिति बिगड़ गयी. बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने गोलीबारी व लाठीचार्ज की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग की जा रही थी, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.

परसा बाजार में छापेमारी, 50 कार्टन शराब बरामद

फुलवारीशरीफ. मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने परसा बाजार स्थित मनीष ढाबा के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी की और एक लावारिस खड़ी गाड़ी से 50 कार्टन शराब जब्त की. यह कार्रवाई अजीत कुमार के नेतृत्व में की गयी. मद्य निषेध विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रेम ने बताया कि लावारिस खड़ी गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिलेगी ऐसी सूचना मिलने पर टीम का गठन किया गया.

बताया गया कि गाड़ी पर मूवर्स एंड पैकर्स लिखा था, मनीष ढाबा के पास खड़ी है. सूचना के बाद टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली. बॉक्स को खोलने पर टीम को 50 कार्टन शराब मिली. हालांकि ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel