13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिप्रसे के अधिकारियों का फोटोयुक्त सिविल लिस्ट तैयार

आइएएस और आइपीएस के तर्ज पर बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों का फोटोयुक्त सिविल लिस्ट-2024 जल्द ही प्रकाशित होगा. सामान्य प्रशासन विभाग में इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

बिप्रसे के अधिकारियों के नाम से लेकर वर्तमान विभाग का नाम, सेवा संपुष्टि की तिथि, इ-मेल, आरक्षण कोटि, मोबाइल, पता समेत अन्य सूचनाएं होंगी उपलब्ध संवाददाता,पटना आइएएस और आइपीएस के तर्ज पर बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों का फोटोयुक्त सिविल लिस्ट-2024 जल्द ही प्रकाशित होगा. सामान्य प्रशासन विभाग में इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.सिविल लिस्ट में बिप्रसे के अधिकारियों के नाम से लेकर वर्तमान विभाग का नाम, सेवा संपुष्टि की तिथि, इ-मेल, आरक्षण कोटि, मोबाइल, पता समेत अन्य सूचनाएं उपलब्ध होंगी.सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से फॉर्मेट जारी कर जानकारी मांगी है. इस सूची को प्रत्येक वर्ष अपडेट किया जायेगा. सूची बनने से सभी अधिकारियों के सेवाकाल की पूरी जानकारी एक स्थान पर मौजूद रहेगी. किनकी कब प्रोन्नति होनी है, किन्हें कब किस चीज का लाभ मिलना है, किनकी सेवानिवृत्ति कब है समेत तमाम जानकारी आसानी से मिलेगी. पूरे जीवन काल का सर्विस रिकॉर्ड अब ऑनलाइन रहेगा उपलब्ध राज्य के प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों के पूरे जीवन काल का सर्विस रिकॉर्ड अब ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा. राज्य के अधिकारियों का सर्विस बुक और सीआर भी ऑनलाइन होगा. किसी तरह की तकनीकी परेशानी अब अधिकारियों को नहीं होगी. दरअसल,सामान्य प्रशासन विभाग के सभी 28 प्रशाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों के सुगम संचालन एवं उनमें पारदर्शिता लाने के लिए अलग-अलग सुलभ संगणक तैयार किया गया है. संगणक में प्रशाखा अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर शाखा के उद्देश्य एवं दायित्व संरचनात्मक विवरणी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के संबंध में सूचना के साथ-साथ कई ऐसी चीज को समाहित किया गया है, जिससे प्रशाखा के कार्य निष्पादन करने में गति आयेगी. साथ ही नये पदस्थापित पदाधिकारियों के लिए जानकारी का महत्वपूर्ण स्रोत भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें