19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वीमेंस कॉलेज में सिनेमा कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस सत्र की संसाधन व्यक्ति फिल्ममेकर, लेखिका और निर्माता श्रुति अनिंदिता वर्मा थीं.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग ने इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड मीडिया विभाग के सहयोग से मंगलवार को एक सिनेमा कार्यशाला का आयोजन किया. इस सत्र की संसाधन व्यक्ति फिल्ममेकर, लेखिका और निर्माता श्रुति अनिंदिता वर्मा थीं. उन्होंने छात्राओं से अपने फिल्म उद्योग के सफर और फिल्म बनाने की रचनात्मक प्रक्रिया के बारे में बात की. सत्र की शुरुआत एक इंटरैक्टिव सेगमेंट से हुई, जिसमें छात्राओं ने कहानी कहने, लेखन और सिनेमा में करियर से जुड़े सवाल पूछे. उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थियों को लगातार नयी कहानियों की तलाश करनी चाहिए, रोजमर्रा की जिंदगी को जिज्ञासा से देखना चाहिए और अपने विचारों पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से फिल्में देखने और रोज कम से कम एक फिल्म का विश्लेषण करने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे इस कला को गहराई से समझ सकें. उन्होंने उभरते फिल्मकारों से कहा कि वे शुरुआत शॉर्ट फिल्म बनाने से करें, क्योंकि इससे बुनियादी बातें सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है. उन्होंने यह भी बताया कि एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी और लेखन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों को आजमाना चाहिए, ताकि छात्राएं यह समझ सकें कि उनके लिए कौन-सा क्षेत्र सबसे उपयुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel