16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar SIR: राहुल के आरोपों पर चिराग का पलटवार, बोले- अगर वोट चोरी हुई है तो कर्नाटक में बर्खास्त हो सरकार

Bihar SIR: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में गड़बड़ी है, तो वहां की कांग्रेस सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. पटना में उन्होंने चुनावी धांधली, एसआईआर प्रक्रिया और पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर निर्माण पर भी अपनी बात रखी.

Bihar SIR: लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में वोट चोरी के सबूत दिखाए हैं, जहां उनकी पार्टी की सरकार है. अगर उनकी बात सही है तो कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.

क्या बोले चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “राहुल गांधी बेंगलुरु में वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह भूल गए हैं कि कर्नाटक में उनकी अपनी सरकार है. अगर वह आरोप लगा रहे हैं तो फिर कर्नाटक में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.”

चिराग पासवान ने आगे कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी और वोटर लिस्ट में धांधली की बात कही. उन्होंने कई दस्तावेज सामने दिखाए, जिसमें धांधली के कारण भी गिनाए कि एक मतदाता का नाम चार जगह है, किसी के पिता का नाम नहीं है, तो किसी का पता सही नहीं है. लेकिन इन गड़बड़ी को एसआईआर प्रक्रिया से ही सुधारा जा सकता है, जो बिहार में चल रही है.”

चिराग ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अगर एसआईआर प्रक्रिया का मामला कर्नाटक पहुंचेगा तो वहां यह कांग्रेस के लोग विरोध करेंगे. चिराग ने कहा कि राहुल गांधी बेहद गलत राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाए कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी चुनाव हुए थे, लेकिन झारखंड के चुनाव में वह जीत गए, तो क्या झारखंड के चुनाव सही थे?

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मां जानकी मंदिर के शिलान्यास पर बोले- यह अधिकांश बिहारियों की इच्छा रही है

बिहार के सीतामढ़ी में स्थित पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास पर चिराग पासवान ने कहा, “यह बिहार के लोगों का लंबे समय से सपना रहा है. व्यक्तिगत रूप से भी, मैंने हमेशा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के माध्यम से अपनी इच्छा व्यक्त की है और वादा किया कि जिस तरह अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरह मेरी मां सीता को समर्पित एक भव्य मंदिर यहां बनाया जाना चाहिए. यह अधिकांश बिहारियों की इच्छा रही है. आज, मुझे खुशी है कि यह यात्रा शुरू हो रही है.”

इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel