20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : डीएवी में बच्चों ने उत्साह के साथ मनायी कृष्ण जन्माष्टमी

बीएसइबी कॉलोनी डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से शनिवार को हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

संवाददाता, पटना

बीएसइबी कॉलोनी डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए भगवान कृष्ण के जीवन से दर्शकों को रूबरू कराया. दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र उत्कर्ष उज्ज्वल थे, जिन्होंने वर्ष 2015 में यूपीएससी में 68वां स्थान प्राप्त किया था. वर्तमान में उत्कर्ष गुजरात के पंचमहल में पदस्थापित हैं. इस अवसर पर उत्कर्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि निरंतर प्रयास करते रहें और शिक्षकों द्वारा दिखाये गये पदचिन्हों पर चलते रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का समापन स्कूल की शिक्षिका मधुलिका झा ने शांति पाठ कराते हुए किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel