22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja : छठ पूजा की तैयारी तेज,पटना के घाटों पर वॉच टावर से होगी चौकस निगरानी

Chhath Puja : गंगा किनारे छठ की भीड़ पर इस बार आसमान से भी रखी जाएगी नजर , वॉच टावर से निगरानी की पूरी तैयारी हो चुकी है.

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पटना के गंगा घाटों पर इन दिनों तैयारी जोरों पर है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर साफ-सफाई से लेकर वॉच टावर, बैरिकेडिंग और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए हैं. घाटों तक पहुंचने वाले एप्रोच रोड से दलदल और पानी हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. पूजा समितियों को भी तैयारी में सहयोग के लिए शामिल किया गया है, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

घाटों पर वॉच टावर और बैरिकेडिंग से होगी सुरक्षा पुख्ता

पटना सिटी क्षेत्र के सुल्तानगंज थाना इलाके में आने वाले लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राय घाट, बालू घाट और घघा घाट का शनिवार को एडीएम अनिल कुमार और बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा कांत ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर वॉच टावर बनाने, गंगा तट पर चाली बिछाने, चेंजिंग रूम और चलंत शौचालय लगाने के निर्देश दिए.
साथ ही, गंगा में बैरिकेडिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करने और लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलेगा ताकि श्रद्धालुओं को रास्तों में किसी तरह की बाधा न हो.

एलसीटी घाट तक पहुंचने के रास्ते से हटाया जा रहा दलदल

पाटलिपुत्र अंचल के कुर्जी घाट, एलसीटी घाट और बालू घाट तक पहुंचने वाले रास्तों पर इस समय दलदल और पानी भरा हुआ है. गोसाई टोला, सदाकत आश्रम गली, कुर्जी और पाटलिपुत्र कॉलोनी से बड़ी संख्या में छठव्रती इन घाटों तक पहुंचते हैं. जेपी गंगा पथ से घाटों की दूरी करीब 800 मीटर से एक किलोमीटर तक है.
इस रास्ते को सुगम बनाने के लिए जेसीबी मशीन से दलदल हटाया जा रहा है और सूखी मिट्टी व बालू भरकर एप्रोच रोड तैयार किया जा रहा है. कुर्जी घाट के रास्ते में अभी भी पानी भरा है, जिसे निकालने के लिए डीजल पंप लगाया गया है.

सीढ़ीनुमा बनाए जाएंगे घाट, मिट्टी के कटाव से निपटने की तैयारी

गंगा के बढ़ते जलस्तर और मिट्टी के कटाव के कारण कई घाटों पर सीढ़ियां वर्टिकल हो गई हैं, जिससे व्रतियों को अर्ध्य देने में दिक्कत हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बालू से भरे बोरे डालकर सीढ़ीनुमा संरचना तैयार करने का निर्णय लिया है. इससे घाटों पर भीड़ के दौरान सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित की जा सकेगी.

सुबह-सुबह पहुंचेगी नगर निगम की टीम

घाटों पर हो रहे कार्यों की रफ्तार का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह 6 बजे नगर आयुक्त और निगम की टीम निरीक्षण के लिए पहुंचेगी. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के गंगा तट पर पूजा-अर्चना कर सकें. पूजा समितियों के सदस्य भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और प्रशासन के साथ समन्वय में तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025 : पटना एयरपोर्ट से रोज उड़ेंगे 17 हेलीकॉप्टर, नेताओं की चुनावी रफ्तार आसमान पर

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel