Chhath Puja: आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर पटना नगर निगम इस बार गंगा घाटों को विशेष लाइटिंग से सजाने जा रहा है. निगम की इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को रात के समय में भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पार्किंग स्थलों पर भी लगेंगी लाइटें
जानकारी के मुताबिक इस साल पटना के छठ घाटों पर 47 हजार से भी ज्यादा लाइटें लगाई जाएंगी. पटना नगर निगम इस बार घाटों पर 17570 ट्यूब लाइट्स, 22140 मेटल लाइट्स और 7685 हैलोजन लाइट्स लगाएगा. इन लाइटों को मुख्य रूप से घाटों की सीढ़ियों, घाट तक पहुंचने वाले रास्तों, पार्किंग स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में लगाया जाएगा.
घाटों पर विशेष सजावट
नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा के अनुसार सभी प्रमुख घाटों जैसे कि नासरीगंज घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, बांस घाट, आदर्श घाट, मीनार घाट, दीघा घाट, NIT घाट, LCT घाट आदि को विशेष रूप सजाने पर काम जारी है.
जेनरेटर की पर्याप्त व्यवस्था
निगम की तरफ से यह दावा किया गया है कि बिजली की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. इसके लिए जेनरेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही घाटों पर सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे .
चिह्नित होंगे खतरनाक घाट
निगम की तरफ से बताया गया है कि छठ घाटों पर प्रकाश, साफ पीने का पानी, शौचालय, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और वाच टावर की भी व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां के खतरनाक घाटों को लाल कपड़े या झंडी लगाकर चिह्नित किया जाएगा. जानकारी मिली है कि जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है. छठ के दौरान गांधी घाट पर जलस्तर लगभग 45.6 मीटर रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां होगी छठ पूजा की व्यवस्था
वहीं, जिला प्रशासन ने 109 घाटों पर पूजा की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए 21 डेडिकेटेड टीमों का गठन किया है. सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी इन घाटों का पैदल निरीक्षण करेंगे. वहीं, एसडीओ और SDPO संयुक्त रूप से छठ पूजा की तैयारी की समीक्षा करेंगे. बता दें कि पटना जिले में गंगा और उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों पर, जबकि नगर निगम इलाके के कुल 45 पार्क और 63 तालाबों में छठ व्रतियों के लिए यह विशेष व्यवस्था हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अब संपत्ति कर पर भरना होगा जुर्माना, यहां जानिए डिटेल्स

