26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल का लिया जायजा

पटना सिटी. मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया.

पटना सिटी. मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एसूरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाणीकरण के लिए केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण को पहुंची टीम में डॉ दीपक नायक, डॉ एकबाल, डॉ विवेक कुमार और डॉ स्वाति शामिल थीं. टीम ने अस्पताल के एसएनसीयू, इमरजेंसी, लेबर रूम, ओटी, पैथोलॉजी व ओपीडी को देखा. इस दौरान एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देख-भाल इकाई) में भर्ती होने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही ओपीडी में कितने मरीज आते हैं, क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं. ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध संसाधन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ आरिफ अब्दुल्ला व अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधन व व्यवस्था से जुड़े विषयों की जानकारी दी. टीम ने नर्स, पारा मेडिकल कर्मी और चिकित्सकों से भी बिंदुवार विषयों को जाना. प्रभारी डॉ आरिफ अब्दुल्ला ने बताया कि केंद्रीय टीम गुणवत्ता की जांच कर प्रमाणीकरण प्रमाणपत्र निर्गत करेगी. अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें