सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के 12 जिलों में केंद्रीय सहकारी बैंक खुलेंगे. जबकि 244 प्रखंडों में इसकी शाखाएं खोली जायेंगी. राज्य में दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, शिवहर, कैमूर, बक्सर, सारण, किशनगंज, जहानाबाद, अरवल, मधेपुरा और बांका में जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक नहीं हैं. इन 15 जिलाें में 12 केंद्रीय सहकारिता बैंक अस्तित्व में आ सकते हैं. इसकी स्वीकृति के लिए आरबीआइ को पत्र भेजा गया है. सूचना व जन संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है. इस माह 30 मई तक बैंकिंग अभियान चलेंगे. अभी तक 1123 स्थलों पर सहकारिता जागरूकता, वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग सेवा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गये. मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंक, पैक्स या विभाग के किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
1.42 करोड़ केसीसी में बांटे गये
मंत्री ने बताया कि 1723 से अधिक नये बैंक खाते खोले गये. इन खातों में 14 लाख 10 हजार 765 रुपये जमा किये गये. 60 लाख 50 हजार 038 रुपये के ऋण वसूले गये. 1 करोड़ 42 लाख 10 हजार रुपये 203 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों में बांटे गये. 603 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 4 करोड़ 22 लाख 10 हजार रुपये रिन्यूवल केसीसी ऋण के रूप में दिये गये. राज्यभर में 325 से अधिक किसानों को जेएलजी-एसएचजी में 50 लाख 30 हजार रुपये के ऋण बांटे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

