संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने शानदार पराक्रम दिखाया है. दुश्मन सेना का हमारे जांबाजों ने दिलेरी से जवाब दिया है. इसलिए हमें उनका धन्यवाद देना चाहिए. सम्मानित करना चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. उन्होंने यह बातें रविवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं. सीजफायर पर टिप्पणी से किया इन्कार: तेजस्वी यादव ने साफ किया कि सीजफायर हुआ है. इसके बारे में जरूरी जानकारी केंद्र सरकार ही देगी. इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है. पूरा भरोसा है. देश की हिफाजत के मामले में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. भारत सरकार को चाहिए कि अपने सैनिकों को सम्मानित करने के लिए विशेष सत्र बुलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

