9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : जिले के कक्षा छठी से आठवीं के स्कूलों में कौशल शिक्षा की पढ़ाई अनिवार्य

जिले के सीबीएसइ से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए अब कौशल शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है

संवाददाता, पटना

जिले के सीबीएसइ से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए अब कौशल शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षकों को ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान मिलेगा. सीबीएसइ शिक्षकों के लिए क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन करेगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जनवरी तक आयोजित होगा. कौशल शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, समस्या समाधान और व्यावहारिक समझ विकसित करना है, ताकि बच्चे भविष्य में रोजगार के लिए तैयार हो सकें और खुद को डेवलप कर सकें. अब तक यह विषय स्कूलों में केवल विकल्प के तौर पर पढ़ाया जाता था. लेकिन अब इसे नियमित पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा. इसी के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान कक्षा शिक्षण में कौशल शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. बोर्ड ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों के निदेशकों, प्राचार्यों, उप-प्राचार्यों, समन्वयकों और शिक्षकों से इसमें सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है. इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले शिक्षकों में से आगे चलकर मास्टर ट्रेनर्स का भी चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel