संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट शुरू हो गया है. सभी एफिलिएटेड स्कूलों को 14 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं और मार्किंग अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. इसके लिए बोर्ड की ओर से पहले ही गाइडलाइन भी जारी की गयी है. इसके तहत स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं का सही प्राप्तांक अपलोड करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सभी स्कूलों के प्राचार्यों को बोर्ड की ओर से अपने स्कूल के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रैक्टिकल परीक्षा की प्रक्रिया की समीक्षा करने को कहा गया है. इसमें इस बात का ख्याल रखना है कि विद्यार्थियों का नाम, विषय और सब्जेक्ट कोड ठीक हो. अगर कहीं पर कोई चूक हुई हो, तो 14 फरवरी तक इसे ठीक करना होगा. बोर्ड की ओर से सुधार के लिए अलग से कोई अवसर नहीं दिया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

