10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उम्मीदवार हर दिन पांच से 10 किमी पैदल चल पांच हजार मतदाताओं से कर रहे संपर्क

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तरह मतदाता भी सजग हैं. उम्मीदवार और उनकी पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने का हर रास्ता खोज निकाल रही है,

कौन आया, कौन नहीं आया के आकलन से मतदाता बना रहे वोट की रणनीति विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तरह मतदाता भी सजग कृष्ण कुमार, पटना विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं की तरह मतदाता भी सजग हैं. उम्मीदवार और उनकी पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने का हर रास्ता खोज निकाल रही है, जबकि वोट के इस मौसम में मालिक बने मतदाताओं के मन मिजाज बदले नहीं हैं. सोशल मीडिया के अलावा उन्हें उम्मीदवार की अपने चौखट पर तलाश है. कौन आया, कौन नहीं आया के आकलन से वोट की रणनीति बन रही है. इधर, चुनाव प्रचार को लेकर सभी उम्मीदवार खूब पसीना बहा रहे हैं. यह हाल सभी पार्टियों के उम्मीदवारों का है. वे इन दिनों प्रतिदिन औसतन पांच से 10 किमी पैदल चलकर करीब पांच से छह हजार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. दिनभर जनसंपर्क के दौरान ही खाना-पीना और थोड़ा आराम भी आमजनों या कार्यकर्ताओं के बीच ही होता है. इस तरह की कवायद महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रचार के लिए समय कम है और जनसंपर्क का दायरा बड़ा है. ऐसे में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक दूरी तय करना जरूरी है. इसलिए उम्मीदवार जनसंपर्क के लिए सुबह से देर रात तक जुटे रहते हैं. उनको पता है कि आम मतदाताओं तक पहुंचकर जब तक दो शब्द बात न कर ली जाये तब तक यह प्रचार अभियान अधूरा है. ऐसे में हर मतदाता तक पहुंचकर उनसे संवाद करने के लिए पैदल ही घूमा जा सकता है. जदयू के दुलालचंद्र गोस्वामी पूर्व सांसद व कदवा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार दुलालचंद्र गोस्वामी कहते हैं कि उनके चुनाव प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन करीब साढ़े आठ बजे तक होती है. वे रात करीब 10 बजे तक लोगों से संपर्क में जुटे रहते हैं. दिनभर में करीब 12-14 किमी पैदल चलकर चार से पांच हजार मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील करते हैं. भाजपा के नितिन नवीन जनसंपर्क अभियान को लेकर निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन करीब 10 किमी पैदल चलकर करीब पांच हजार मतदाताओं से प्रतिदिन जनसंपर्क करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह करीब सात बजे से उनका प्रचार अभियान शुरू हो जाता है. दिनभर में पदयात्रा कर करीब छह से सात घंटे तक डोर टू डोर कैंपेन करते हैं. इस बीच ऑफिस में लोगों से मुलाकात करते हैं. पार्टी का काम और छोटी-छोटी बैठकें करते हैं. प्रतिदिन शाम को पार्टी का कामकाज सहित अपने चुनाव अभियान के लिए पार्टी वर्किंग सहित विधानसभा की वर्किंग टीम का रिव्यू करते हैं. इस तरह रात करीब 11 बजे तक प्रतिदिन उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम चलता है. राजद से शैलेंद्र प्रताप सिंह तरैया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार शैलेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि उनका चुनाव प्रचार अभियान प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक चलता है. इस दौरान करीब 15 किमी पैदल चलकर डोर टू डोर करीब छह हजार मतदाताओं से मिलकर वोट देने की अपील करते हैं. लोजपा (रा) के राजू तिवारी इस संबंध में लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष सह गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित उम्मीदवार राजू तिवारी कहते हैं कि सुबह करीब साढ़ आठ बजे से उनका प्रचार अभियान शुरू होता है. तय कार्यक्रम के अनुसार वे क्षेत्र विशेष में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू करते हैं. इस दौरान रोजाना वे करीब 15 किमी पैदल चलते हैं. इस दौरान करीब दस हजार मतदाताओं से जनसंपर्क करते हैं. इसमें डोर-टू-डोर जनसंपर्क सहित छोटी-छोटी बैठक व जनसभा शामिल है. हम की दीपा कुमारी एनडीए समर्थित हम की इमामगंज (अजा) की उम्मीदवार दीपा कुमारी ने कहा है कि उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सुबह करीब आठ बजे होती है और रात करीब नौ बजे तक खत्म होती है. इस दौरान वे करीब सात से आठ किमी पैदल चलकर करीब पांच हजार मतदाताओं से संपर्क करती हैं और उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील करती हैं. जन सुराज पार्टी के किशोर कुमार जन सुराज के सहरसा से उम्मीदवार किशोर कुमार कहते हैं कि उनका प्रचार अभियान सुबह पांच बजे से रात करीब एक बजे तक चलता है. इस दौरान वे करीब 20 किमी पैदल चलकर करीब 15 हजार मतदाताओं से मिलते हैं. साथ ही मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हैं. भाकपा माले के संदीप सौरभ महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के पालीगंज से उम्मीदवार संदीप सौरभ कहते हैं कि सुबह करीब नौ बजे से उनका डोर टू डोर संपर्क शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता है. इस दौरान वे करीब 20 किमी पैदल चलकर करीब 15 हजार मतदाताओं से मिलकर वोट देने की अपील करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel