29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, युवाओं के साथ सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है खास गिफ्ट 

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की आज बड़ी बैठक बुला ली है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिक गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बैठक में युवाओं के नौकरियों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को खास तोहफा मिल सकता है.

Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है. बैठक को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ी हुई है. बता दें कि, करीब 20 दिनों के बाद यह बैठक हो रही है, जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि, कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी. बैठक में युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिलेगा तोहफा

बता दें कि, बैठक में बिहार के कई विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है. इस बैठक के दौरान खास तौर पर बिहार सरकार के करीब 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते डीए में वृद्धि के फैसले पर मुहर लगा सकती है. याद दिला दें कि, पिछले दिनों जब 25 अप्रैल को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी, तो उसमें डीए को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बार कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है.

युवाओं के लिए भी लिया जा सकता है बड़ा निर्णय 

इधर, कहा जा रहा है कि, अगर सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि होती है, तो यह उनके लिए बड़ी राहत होगी और सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इसके अलावा युवाओं के लिए नौकरी पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है. जरअसल, नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियों और 34 लाख रोजगार देने का वादा कर चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, कैबिनेट की बैठक में युवाओं को भी बेहद खास तोहफा मिल सकता है. 

Also Read: जरूरी खबर: बिहार सरकार ने वापस लिया आदेश, अब कर्मचारी और पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel