8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद मकान का ताला तोड़ उड़ायी पांच लाख की संपत्ति

patna news: पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. परिवार के लोग घर में ताला बंद कर दिल्ली गये हैं.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. परिवार के लोग घर में ताला बंद कर दिल्ली गये हैं. चोरी की यह घटना चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर कहार टोली गौरीशंकर मंदिर भूंजा गली में हुई.

पीड़ित के रिश्तेदारों की चौक थाना पुलिस को सूचना दी. चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह और दारोगा सुनील कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जांच पड़ताल के लिए एफएसएल और फोटोग्राफर की टीम को बुलाया गया. जो मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. रिश्तेदार बेगमपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि परिवार के लोग दो दिन पहले शनिवार को घर में ताला बंद कर बेटी के यहां दिल्ली गये थे. इसी बीच सोमवार की सुबह सूचना मिली कि मुख्य दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. रिश्तेदार के अनुसार चोरों ने लगभग 25 हजार रुपये नकद, कान के पांच पीस टाप्स, चांदी की 15 जोड़ी पायल, चांदी की कटोरी, टीवी समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है.

परिवार के आने के बाद ही पता चलेगा कि और कितना सामान चोरी हुआ है. दूसरी ओर आलमगंज थाना के बीएनआर रोड में किराये के मकान में रहने वाले रामप्रवेश प्रसाद के घर में छज्जा के सहारे घर में प्रवेश किये चोरों ने मोबाइल व बर्तन चोरी कर लिया. चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है.

युवक की बाइक चोरी,

पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के सर्विस लेन एनएच पर बाइक लगा कर कराने करने गये आकाश कुमार की बुलेट बाइक चोरी हो गयी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पीड़ित ने बताया कि वो सात आठ माह पहले बाइक स्टॉलमेंट पर खरीदा था. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel