22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई GST दरों से आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत, बीजेपी नेता बोले- मोदी सरकार का उद्देश्य ‘सबका साथ, सबका विकास’

Patna News: पटना में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई GST दरों की घोषणा को स्वागत योग्य बताया है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और MLC डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और पटना से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. 

Patna Political News: पटना में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई GST दरों की घोषणा का स्वागत किया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और पटना से सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे आम जनता के लिए बड़ी खुशी बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. इस कदम से 400 से अधिक घरेलू वस्तुओं की कीमतों में कटौती होगी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी. नेताओं ने इसे नवरात्रि के शुभारंभ से जोड़कर त्यौहार के समय खुशियों की सौगात बताया. विशेषज्ञ मानते हैं कि नई GST दरें घरेलू बाजार और आर्थिक विकास को भी सशक्त करेंगी. 

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ?  

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश में खुशहाली का माहौल है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल पूरे देश को संबोधित करते हुए 400 प्रकार के घरेलू सामानों की कीमतों में कटौती की जानकारी दी. उनके अनुसार, कई जरूरी वस्तुओं पर अब GST दर 0 हो गई है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह दिन एक बड़ी खुशखबरी साबित होगा.

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा ? 

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी नई GST दरों के लागू होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि अब 200 से अधिक दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे देशभर में जीवनयापन की लागत में कमी आएगी. उनका कहना था कि यह कदम सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर असर डालेगा और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का उद्देश्य ‘सबका साथ, सबका विकास’ को मूर्त रूप देगा.

कस्टमर को मिलएग लाभ 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस निर्णय से न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि घरेलू बाजार में भी तरक्की और मांग बढ़ने की संभावना है. नए GST दरों के लागू होने के साथ ही उपभोक्ताओं को रियल-टाइम लाभ मिलेगा.

Also read: विजय कुमार सिन्हा ने RJD में फूट को बताया अन्न का प्रभाव! बोले- देर-सवेर उसका असर भी दिखता है

भाजपा सुधार को नवरात्रि से जोड़ा 

भाजपा नेताओं ने इस अवसर को नवरात्रि के शुभारंभ से जोड़ते हुए कहा कि यह त्यौहार के समय आम जनता के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. इस निर्णय के बाद घरेलू सामानों की कीमतों में कमी और जीवनयापन की लागत में सहजता आम जनता के लिए राहत का पैगाम साबित होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम आर्थिक विकास और घरेलू बाजार को सशक्त बनाने में मददगार साबित होगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel