9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की मां के अपमान के खिलाफ सड़क पर उतरे सांसद रवि शंकर, पटना में कार्यकर्ताओं के साथ किया विरोध

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में आज (गुरुवार) NDA का बिहार बंद है. इस कड़ी में नेताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम भी किया. इस दिन पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी सड़क पर उतरे.

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में आज (गुरुवार) NDA का बिहार बंद है. इस दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया. इस कड़ी में नेताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम भी किया.

इनकम टैक्स गोलंबर के पास विरोध

इस दिन पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी सड़क पर उतरे. मौके पर उनके साथ मौजूद अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विरोध प्रर्दशन व नारेबाजी की.

27 अगस्त की है घटना

बता दें कि गत 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से PM मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसके बाद से भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है.

मां के अपमान पर भावुक हुए थे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को गाली देने का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरी मां का राजनीति से कोई लेना नहीं है. वो इस दुनिया में भी नहीं हैं, फिर भी उन्हें कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई. इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है. मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं. इस दौरान पीएम मोदी अपनी मां को याद कर भावुक हो गए थे. उन्हें सुनकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रो पड़े थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी का आरोप और रुख

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि पूरी भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान है. पार्टी के नेताओं का साफ कहना है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक यह आंदोलन और तेज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, JDU ऑफिस की सुरक्षा कड़ी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel