20 अक्तूबर तक चलेगा अभियान, विकसित बिहार वेबसाइट भी लॉन्च संवाददाता, पटना बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय से रविवार को पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने हेतु ‘सुझाव रथ’ रवाना किये गये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये हैं और अब जनता के सुझावों से अगले घोषणा पत्र को तैयार किया जायेगा. एक करोड़ लोगों से सुझाव लिये जायेंगे: डॉ जायसवाल ने बताया कि अभियान में एक करोड़ लोगों से सुझाव लिये जायेंगे. रथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गांवों में पहुंचेंगे और जनता से प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा. उन्होंने कहा, इस बार हमारा घोषणा पत्र गरीबों का कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिलाओं का सशक्तीकरण और किसानों के कल्याण पर केंद्रित होगा. इस अवसर पर विकसित बिहार वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया, जिससे लोग ऑनलाइन भी सुझाव दे सकेंगे. कार्यक्रम में मंत्री प्रेम कुमार, कार्यक्रम संयोजक सुरेश रूंगटा, विधायक देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, प्रो सीता सिन्हा, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.अभियान 20 अक्तूबर तक जारी रहेगा और इसके जरिए जनता की राय को सीधे पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

