बख्तियारपुर. एसएच-106 पर ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर गांव के समीप की है.
जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौटा गांव निवासी शंकर महतो का पुत्र गुलशन कुमार बाइक से बख्तियारपुर से घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच देदौर गांव के पास विपरीत दिशा से आर ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी.नतीजन मौके पर ही बाइक सवार युवक ने दमतोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस वहां पहुंची. और शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ भेज दिया है.
फतुहा में सड़क दुर्घटना में युवक घायल
फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर पटना से इस्लामपुर की ओर जा रहा बाइक सवार युवक को फतुहा फोरलेन से 100 मीटर पहले एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे यह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा फतुहा के ग्रामीणों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. युवक के दोनों पैर में गंभीर चोट है. युवक की पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी पिंटू कुमार के पुत्र राहुल कुमार (19वर्ष) के रूप में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है