Double Decker Bus: पटना में आज से पर्यटन को नया रंग मिलने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद डबल डेकर ओपन बस सेवा की शुरुआत हो रही है. मंगलवार दोपहर पर्यटन मंत्री राजू सिंह जेपी गंगा पथ से इस सेवा का शुभारंभ करेंगे. पर्यटन विभाग के अनुसार, यह बस सेवा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से चलाई जाएगी. दीघा रोटरी से शुरू होकर कंगन घाट तक यात्रियों को ले जाएगी. सफर के दौरान लोग गंगा के सुंदर नज़ारों का आनंद ले सकेंगे और घाटों के साथ-साथ प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक इमारतों को नजदीक से देख पाएंगे.
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
ओपन डबल डेकर बस में कुल 40 सीटें हैं, जिनमें 20 सीट नीचे और 20 सीट ऊपर रखी गई हैं. यह बस पूरी तरह हाइटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें आरामदायक सीटों के साथ-साथ फ्रिज, माइक्रोवेव, एसी और बाथरूम की सुविधा भी दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें पैनिक बटन भी लगाया गया है, जिसका उपयोग इमरजेंसी स्थिति में किया जा सकता है.
लोगों के लिए मौजूद रहेगा गाइड
सफर को और भी खास बनाने के लिए बस में एक गाइड मौजूद रहेगा. यह गाइड यात्रियों को गंगा पथ के किनारे स्थित घाटों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और ऐतिहासिक इमारतों की जानकारी देगा. इससे यात्रा सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि लोगों को पटना के इतिहास और संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा.
अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर बढ़ेगी बस की संख्या
फिलहाल इस रूट पर केवल एक बस चलाई जा रही है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगर लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यात्रा सफल रही तो आगे चलकर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. यानी आने वाले समय में पर्यटकों को और भी आप्शन मिलेंगे.
100 रुपये है किराया
दीघा घाट से कंगन घाट तक डबल डेकर बस का सफर बेहद किफायती है. प्रति यात्री का किराया सिर्फ 100 रुपये तय किया गया है. इतने कम खर्च में लोग गंगा पथ की खूबसूरती और ऐतिहासिक स्थलों का आनंद ले सकेंगे.
इस रूट पर चलेगी ओपन व्यू बस
यह डबल डेकर बस दीघा से चलकर दीदारगंज तक जाएगी. सफर के दौरान यात्रियों को जेपी गंगा पथ से गुजरते हुए गंगा नदी का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा. रास्ते में पड़ने वाले प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक इमारतें इस यात्रा को और खास बनाएंगी.
Also Read: Patna Smart City: पटना नगर निगम की सभी गाड़ियां होंगी चकाचक, मिशन विश्वकर्मा से मिलेगा नया लुक

