19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Smart City: पटना नगर निगम की सभी गाड़ियां होंगी चकाचक, मिशन विश्वकर्मा से मिलेगा नया लुक

Patna Smart City: पटना नगर निगम ने विश्वकर्मा पूजा से पहले शुरू किया “मिशन विश्वकर्मा” अभियान. अगले 17 दिनों में निगम की 400 से अधिक गाड़ियों की मरम्मत, रखरखाव और बेहतर बनाया जाएगा. इस अभियान का मकसद सिर्फ गाड़ियों को दुरुस्त करना नहीं, बल्कि लोगों को बेहतर सेवाएं देना है.

Patna Smart City: पटना नगर निगम ने विश्वकर्मा पूजा से पहले शुरू किया है “मिशन विश्वकर्मा” अभियान, जो 17 सितंबर तक चलेगा. इस स्पेशल अभियान के तहत निगम के लगभग 400 नगर गाड़ियों की पूरी जांच, मरम्मत और सजावट की जाएगी. सोमवार से अभियान की शुरुआत हो चुकी है, और मंगलवार से इसे पूरी गति से लागू किया जाएगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार नराशर ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान हर गाड़ियों की स्थिति की विस्तार से जांच और मरम्मत की जाए, ताकि कोई वाहन खराब स्थिति में न रहे.

गाड़ियों को मिलेगा नया लुक

अभियान का उद्देश्य केवल वाहनों की मरम्मत नहीं है, बल्कि उन्हें निखार और नया रूप देना भी है, जिससे त्योहार के दौरान नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसके अलावा, इस पहल के तहत स्वच्छता और रखरखाव में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए रेगुलर जांच और सामान के सही उपयोग की जगह स्थापित की जाएगी.

400 गाड़ियों की होगी सफाई

नगर निगम के पास कुल 400 गाड़ियां हैं, जो नगर की सफाई और अन्य नागरिक सेवाओं में नियमित रूप से लगाए जाते हैं. पिछले साल कंकड़बाग में स्थापित विशेष वर्कशॉप के पॉजिटिव नतीजों के बाद अब यह मिशन पूरे निगम स्तर पर लागू किया जा रहा है.

फेस्टिवल्स के दौरान होगी सुविधा

मिशन विश्वकर्मा” के पूरा होने के बाद पटना नगर निगम की सभी गाड़ी सज-धज कर, पूरी तरह दुरुस्त और नए अंदाज़ में दिखेगी. हर वाहन की तकनीकी जांच, मरम्मत और सजावट का काम पूरा होने से ये वाहन ज्यादा समय तक सुचारू रूप से चल सकेंगे. इससे न सिर्फ सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि त्योहार के दौरान सफाई व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाएं भी और तेज़, आसान व भरोसेमंद बनेंगी. अभियान के अंत में निगम के सभी वाहन एक नए लुक और बेहतर कार्यक्षमता के साथ सड़क पर उतरेंगे, जिससे लोगों को साफ-सुथरे माहौल के साथ बेहतर सेवा मिलेगी.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel