Bihar Weather Update: राजधानी पटना से लेकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों तक इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. रविवार को पूरे दिन कड़ाके की ठंड और बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. सुबह से ही ठिठुरन बनी रही और मौसम विभाग की चेतावनी ने साफ कर दिया है कि अगले कुछ दिनों तक इस ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी
पटना समेत पूरे बिहार में घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी पछुआ हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक घने कोहरे और ठंड का असर बना रहेगा. रविवार की सुबह पटना सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई.

ठंडी हवा ने किया परेशान
दिनभर 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने लोगों को और ज्यादा परेशान किया. तापमान में लगातार गिरावट के कारण दिन में भी लोग स्वेटर, जैकेट और अलाव का सहारा लेते नजर आए. बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कोहरे का असर सबसे ज्यादा कहां-कहां
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण बिहार में ठंड का यह दौर अभी जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6, 7, 8 और 9 जनवरी को चलेगा महाअभियान, लाखों किसानों को होगा लाभ

