24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Update: बिहार के इन 3 जिलों में तेज आंधी-बारिश बनेगी आफत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, बच कर रहें !  

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं तेज हवाएं आफत बनी हुई है. ऐसे में कई जिलों के लिए अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इनमें से 3 ऐसे जिले हैं, जहां के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

Bihar Weather Update: बिहार के जिलों में मौसम इन दिनों बदला हुआ है. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. कुछ जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, राज्य में प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 3 जिलों के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की अपील की गई है.

इन तीन जिलों में होगी आफत की बारिश

मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, तीन जिलों में आफत वाली तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उन तीन जिलों में कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में ओलावृष्टि, तेज हवा (50 से 60 किमी प्रति घंटा) और अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है.    

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

वहीं, जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर और बांका शामिल है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होगी. तो वहीं, उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों और दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज हवा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. बता दें कि, बिहार में पुरवा हवा का प्रभाव बढ़ने के कारण मौसम में बदलाव लगातार देखने के लिए मिल रहा. इस दौरान तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलेंगे.

Also Read: Robbery in Bihar: बिहार के नौलखा मंदिर में लूट, पुजारी का बेटा और भतीज अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel