Bihar Weather: मार्च के अंतिम दिनों में बिहार में मौसम ने फिर करवट ले ली है. हाल ही में हुई बारिश का दौर अब थम गया है. उसके बाद अब राज्य में गर्मी का असर दिखने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अब गर्मी से बचाव के उपाय शुरू कर दें.
पश्चिमी विक्षोभ हुआ निष्क्रिय, बढ़ने लगी धूप
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ चुका है. जिससे बिहार का आसमान पूरी तरह साफ है. इस दौरान पश्चिमी और पछुआ हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है. इसके अलावा, भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है, लेकिन इसका असर बिहार के मौसम पर नहीं पड़ रहा है.
तापमान में होगी और वृद्धि
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 25 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रह सकता है. वहीं, पछुआ हवाओं के कारण गर्मी का एहसास और अधिक होने की उम्मीद है.
Also Read: बिहार में 75 हजार परिवारों को मिला अपने सपनों का घर बनाने का अवसर, सरकार ने जारी किए 300 करोड़
गर्मी से बचने की दी गई सलाह
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. जिससे लू चलने की संभावना भी बनी रहेगी. विभाग ने लोगों को हल्के व सूती कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने और दोपहर में तेज धूप से बचने की सलाह दी है. बीते दिन, यानी 24 मार्च को बिहार के अधिकांश हिस्सों में दिनभर धूप बनी रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.1°C गोपालगंज का दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.1°C अगवानपुर का दर्ज किया गया है.