Bihar Weather: बिहार के जिलों में इन दिनों हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रुक-रुककर हो रही है. मानसून की गतिविधियां फिलहाल कमजोर पड़ी हुई है. इसी कड़ी में मौसम विभाग की तरफ से सितंबर महीने के पहले 10 दिन को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है कि मौसम सामान्य बना रहेगा. 10 सितंबर तक बिहार में कुछ खास बारिश नहीं होगी.
बिहार में तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. दरअसल, बिहार से मानसून ट्रफ लाइन दूर होने के कारण बारिश की गतिविधि कमजोर रहेगी. हालांकि, हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश लगातार जिलों में जारी रहेगी.
शनिवार को बिहार का मौसम
शनिवार की बात करें तो, नालंदा का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा औरंगाबाद का तापमान 35.0 डिग्री, पटना का तापमान 34.9, बगहा और मोतिहारी का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ पटना में दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही.
कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति
बिहार के कई हिस्सों में बारिश थमने के बावजूद बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. दरअसल, भागलपुर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. गंगा नदी खतरे के लाल निशान के बेहद करीब पहुंच गई है. जिसके कारण बूढ़ानाथ, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, किलाघाट और टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के आस-पास स्थिति गंभीर होती जा रही.
पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा
इसके अलावा पटना में गंगा के जलस्तर में दोबारा बढ़ोतरी से महावीर और भद्र घाट पर पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. इस कारण कंगन घाट से पूरब में स्थित किला घाट, पत्थर घाट, पीरदमिड्या घाट, बुंदेल टोली घाट तक सड़क पर पानी जमा है.

