33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आंधी-पानी के आसार खत्म, अगले चार दिन तक आसमान से बरसेगी आग, IMD ने किया अलर्ट जारी

Bihar Weather: उत्तर-पूर्व बिहार को छोड़ कर राज्य के अधिकतर भागों में आंधी-पानी का दौर काफी कम हो जाने के आसार हैं. इसको देखते हुए आइएमडी ने अगले चार दिन के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि अगले चार दिन राज्य के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस के इजाफे के आसार हैं.

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में चल रहे आंधी-पानी का दौर अब खत्म हो गया है. शुक्रवार से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार 11 जून से राज्य के अधिकतर क्षेत्र में बारिश के आसार हैं. इधर जून के पहले पांच दिन में राज्य भर में करीब 17 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक है. इधर पिछले 36 घंटे में राज्य में खासतौर पर कटिहार, लखीसराय, जमुई और नालंदा में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा जमुई, किशनगंज,पटना, जहानाबाद, बांका, भागलपुर,वैशाली,नवादा और मुंगेर आदि में कई जगहों पर उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है.

मुजफ्फरपुर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना

मुजफ्फरपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है. अचानक बढ़ी गर्मी और तेज धूप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया, जिससे शहर में उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों बादलों के कारण 30 के करीब दिन का पारा था.

तेज धूप की धमक दिन भर महसूस की गयी

वहीं न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके साथ ही छह किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. तेज धूप की धमक दिन भर महसूस की गयी. वहीं हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस ने भी लोगों को परेशान किया. दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और असहज होती गयी. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी कोई खास राहत की उम्मीद नहीं जतायी है. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Also Read: Bihar Train: रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का बदला समय, यात्रा करने से पहले यहां देखें जारी नई समय-सारणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel