30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का बदला समय, यात्रा करने से पहले यहां देखें जारी नई समय-सारणी

Bihar Train: रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का समय बदल दिया है. अब ये सभी ट्रेनें संशोधित समय-सारिणी के अनुसार चलेगी. वहीं 11 ट्रेनें 7 जून, 2025 से नई समय-सारणी के अनुसार चलेंगी.

Bihar Train News: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में सुधार और बेहतर समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए अपने नेटवर्क में चयनित स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. संशोधित समय-सारिणी विभिन्न चरणों में पांच जून से एक ट्रेन, छह जून से दो ट्रेनों और सात जून 2025 से शेष 11 ट्रेनों के लिए लागू की जाएगी. ये जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. बताया गया कि इस घोषणा के बाद ट्रेनों के परिचालन में समयबद्धता आयेगी.

5 जून, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13169 (सियालदह-सहरसा) हाटे बाजारे एक्सप्रेस कई स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन अब एकलाखी में 04:55 बजे पहुंचकर 04:57 बजे रवाना होगी. समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के बदलाव किए गए हैं, जिनके समय में मौजूदा समय-सारणी की तुलना में लगभग 8 से 15 मिनट पहले की गई है.

6 जून, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13159 (कोलकाता-जोगबनी) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15961 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13159 के लिए समसी में आगमन और प्रस्थान अब क्रमशः 05:23 बजे और 05:25 बजे होगा, जबकि हरिश्चंद्रपुर में, संशोधित समय 05:50 बजे और 05:52 बजे होगा, जो दोनों स्टेशनों पर पिछले समय-सारणी से 10 मिनट पहले है.

7 जून, 2025 से प्रभावी

शेष 11 ट्रेनें 7 जून, 2025 से नई समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. ट्रेन संख्या 15721 (दीघा-न्यू जलपाईगुड़ी) पहाड़िया एक्सप्रेस अब बारसोई में 05:15 बजे पहुंचेगी और 05:17 बजे रवाना होगी. किशनगंज में संशोधित आगमन और प्रस्थान समय क्रमशः 06:10 बजे और 06:12 बजे होगा. ट्रेन संख्या 12343 (सियालदह-हल्दीबाड़ी) दार्जिलिंग मेल किशनगंज 06:15 बजे पहुंचेगी और 06:17 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 07:50 बजे पहुंचेगी और 08:05 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 13163 (सियालदह-सहरसा) हाटे बजारे एक्सप्रेस का एकलाखी, समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों पर भी समय-सारणी में संशोधन किया गया है.

इन ट्रेनों का समय किया संशोधित

इनमें ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह-बामनहाट) उत्तर बंगा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13149 (सियालदह-अलीपुरद्वार) कंचनकन्या एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15724 (सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी) इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657 (दिल्ली – कामाख्या) ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन संख्या 15959 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 (कोलकाता-राधिकापुर) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12041 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13148 (बामनहाट-सियालदह) शामिल है. उदाहरण स्वरूप ट्रेन संख्या 15724 (सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी) इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सालमारी 22:08 बजे पहुंचेगी और 22:10 बजे प्रस्थान करेगी (पूर्व में 22:30 बजे और 22:32 बजे) और ट्रेन संख्या 13145 (कोलकाता-राधिकापुर) एक्सप्रेस अब बारसोई से 04:23 बजे के बजाय 04:13 बजे रवाना होगी. बताते चले 7 जून 2025 से कटिहार मंडल में चलने वाली इन ट्रेनों की गति 8 से 45 मिनट तक पहले की गई है, जिससे समय की पाबंदी में सुधार होने के साथ-साथ यात्रियों के लिए कुल यात्रा समय में बचत भी होगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में 100 की रजिस्ट्री में फंसा पारिवारिक बंटवारा! भाई-भाई में बढ़ रहा विवाद, जानें क्यों नहीं मिल रही राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel